हरिद्वार

उत्तराखंड जल संस्थान ने लगाया शिवलोक कॉलोनी में कैंप, लोगों को मिला लाभ

उपभोक्ताओं को पानी के बिल में विलंब शुल्क पर 100% छूट देते हुए कराए गए बिल जमा: प्राची पाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा शिवलोक कॉलोनी में स्थित उत्तरांचल डेरी के पास जल संस्थान द्वारा कैंप लगाया गया। जिसमें कैंप के दौरान उपभोक्ताओं को पानी के बिल में विलंब शुल्क पर 100% छूट देते हुए बिलों का निस्तारण किया गया है। वही इस बाबत पर उत्तराखंड जल संस्थान कनिष्ठ अभियंता प्राची पाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा शिवलोक कॉलोनी में एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जल मूल्य देयको के विलंब शुल्क में 100% प्रतिशत छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान 47 उपभोक्ताओं ने अपने काफी लंबे समय से लंबित बिलों का भुगतान किया है, ओर बिल को एकमुश्त जमा करने पर ही विलंब शुल्क में छूट दी जाएगी। साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कल यानी (शुक्रवार) को टीबड़ी क्षेत्र अंबेडकर मूर्ति के पास कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं कनिष्ठ अभियंता प्राची पाल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा समस्त पेयजल उपभोक्ताओं के बिलों पर लगाए गए विलंब शुल्क को शत प्रतिशत माफ किया जा रहा है। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा की छूट का लाभ उठाएं एवं अपने पानी के बिल का निकट कार्यालय या डोर टू डोर कैंप में जाकर बिलों का भुगतान करें। वहीं कैंप के दौरान कनिष्ठ अभियंता प्राची पाल, कमल किशोर सैनी, जगमोहन सिंह रावत ओर नीरज रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button