हरिद्वार

टूटी नाली, सड़कों की बदहाली से वार्ड नंबर 15 की जनता परेशान: विवेक भूषण

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड/हरिद्वार। जहां स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत को लेकर पूरे भारत में अभियान चलाए जा रहे हैं, और जिला स्तरीय पर भी सरकार के साथ-साथ प्रशासन के आलाधिकारी भी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान का नारा लगा रहे हैं, तो वहीं हरिद्वार जिले के एक वार्ड में टूटी नाली, सड़क और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की हालत बदहाली के आंसू रो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष पनप रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार क्षेत्र विवेक विहार वार्ड नंबर 15 की जहां आप फोटो से अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही है, वहीं टूटी नाली व टूटी सड़को के साथ-साथ खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें भी बदहाली के आंसू रो रही है, वही इस बाबत पर वार्ड नंबर 15 के विवेक भूषण विक्की वर्तमान और प्रगति शील व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने बताया कि वार्ड नंबर 15 में टूटी नालियां, सड़के और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों से स्थानीय जनता बेहाल हो रही है। उन्होंने कहा की वार्ड नंबर 15 विवेक विहार में तीन-चार जगह नाली की पुलिया क्षतिग्रस्त है, कई बार नगर निगम की टीम को और संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है, और वार्ड में कई जगह स्ट्रीट लाइट अभी खराब पड़ी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड में 5-6 लाइट नई लगवाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन हालात बद से बत्तर है ना तो नालियों की सफाई हो पा रही है, और ना ही कोई भी अधिकारी या वर्तमान जन प्रतिनिधि कुछ करने को तैयार है। उन्होंने कहा ऐसे कैसे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान का नारा सफल हो पाएगा, अब देखना यह होगा कि क्या वार्ड नंबर 15 की सफाई व्यवस्था चरम पर पहुंचती है या स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई देगी, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button