हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दक्षेश्वर समिति अध्यक्ष रवि शर्मा निक्कू के नेतृत्व मे कालोनी के सभी घरो गलियो से निकलकर अबुल वृद्ध नर नारी जुलूस के रूप मे चलकर चौक पर पैदल पहुँच गये, सोनू लाला समिति के महामंत्री ने आगन्तुको का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए जयपाल सिंह, शम्भू सिंह, नरेश ठाकुर, विजय शर्मा, प्रमोद दत्त शर्मा, ओमदत्त शर्मा, डाक्टर मुकेश कुमार व आनन्द शर्मा को धरना स्थल पर बैठाकर दिनेश सिंह नेगी ने बिन्नी आओ जोश मे आओ के नारो के साथ कहा कि विमल 45-50 सालो से रह रहे हम, कालोनी वासी मजाक के पात्र बन गये है, बिजली, पानी, टेलीफोन व सडक नाले सरकार ने स्थायी मानकर विकास किया। विकास पुरुष विधायक मदन कौशिक ने हमे कभी पीछे नही छोडा, स्थाई करण के नियमितीकरण की जब-जब हमने आवाज उठायी, आगे बढ़कर आशा व विकास की किरण दिखायी है, वर्तमान मे भी हमे आन्दोलन के मंच से हमे प्रकाश की किरण दिखायी दे रही है, ईश्वर की शक्ति व आन्दोलनकारियो का विश्वास हमे दिव्य व भव्य शक्ति प्रदान करेगा, केंद्र सतीश ठेकेदार ने कहा कि 5 हजार की जनशक्ति केन्द्र एक मंच एक आवाज मे स्थायीकरण व नियमितीकरण की आवाज बुलंद करता है, क्या शासन प्रशासन की आखें मुंद गयी है, वसीयत तो दिखाई देती है खसरा खतौनी मे लेकिन लिखावट दिखाई नही देती है, ओम दत्त शर्मा ने आगे के कार्यक्रम कल के कर्मिक अनशन को आगे जारी रखने की सूचना जारी की, सांसद निशक को भी धरना स्थल पर आमंत्रित होने की सूचना दिये जाने व शुभचिन्तक से सहयोग की अपेक्षा की गयी। बताया कि पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश सरकार मे भी 1992 मे सभी कालोनियो को स्थायी किये जाने की घोषणा कर दी गयी थी, विजय ने शक्ति केन्द्रो व शक्तिशाली बनाकर ही लक्ष्य प्राप्ति के संकेत दिये मंच का संचालन स्वामी राम देव ने किया।