हरिद्वार

पैराडाईस जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया उत्तराखंड स्थापना दिवस

गगन शर्मा सह सम्पादक


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में फेरुपुर के ‘पैराडाईस जूनियर हाई स्कूल’ में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गयी। स्कूल के छात्रों द्वारा इतने कम समय में इतनी अच्छी प्रस्तुति देना वहाँ की अध्यापिकाओ ने सम्भव कर दिखाया। कक्षा प्ले, नर्सरी, एलकेजी, और यूकेजी के नन्हे मुन्ने प्यारे छात्रों ने “रामायण” का बाल काण्ड, अरण्य काण्ड, लंका दहन, रावण मरण, अयोध्या आगमन की सुंदर झाकियां प्रस्तुत की।
रामायण की इन झाकियां में अविशा, कृष शर्मा, दिव्यासी, समर, सानवी, कनक, मिस्टी, शिवाय, वैदिक, योगिता, वैभव, कार्तिक, व्योम, शंताक्षी, हंस, निकुंज, ध्रुव, आर्याश, अवनीत ने अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त प्रणव, गुंजन, नंदनी और देविका ने अन्य प्रस्तुति देकर खूब वाह वाह लूटी। पैराडाईस जूनियर हाई स्कूल फेरुपुर के एम.डी. महेश दक्ष ने उत्तराखंड स्थापना दिवस के बारे में छात्रों को बताया कि कितने संघर्षो के बाद 2009 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तरांचल बना था। कार्यक्रम में उत्तराखंड लोक नृत्य, लोक गीत, कविता की भव्य प्रस्तुति दी गयी। वंदना किमोठी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निधि सिन्हा, ‘हरिद्वार की गूंज’ से मुख्य अतिथि गगन शर्मा, को-आर्डिनेटर वंदना किमोठी, जूनियर वर्ग की कोआर्डिनेटर स्वाति गिरी, अन्नु कश्यप, नीतू पाण्डेय, सरोज पंवार, सना अंसारी, कपिल कुमार, हिमांशी सैनी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सराहनीय सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button