श्रीमद् भागवत महापुराण के समापन पर हुआ विशाल यज्ञ और भंडारे का आयोजन
भागवत के माध्यम से जीवन को मिलती है नई दिशा: आचार्य रजनीश शास्त्री जी महाराज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। आशीर्वाद इनक्लेव, आवास विकास में चल रही साप्ताहिक भागवत महापुराण के समापन के अवसर पर विशाल यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। आचार्य रजनीश शास्त्री जी महाराज ने बताया कि यज्ञ और भंडारे में दूरदराज के भक्तजन कड़ाके की ठंड होने के बावजूद बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे तथा प्रसाद ग्रहण किया और महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीर्वाद एंक्लेव सोसाइटी की ओर से आयोजित भागवत कथा बहुत अद्भुत रही। आचार्य रजनीश शास्त्री महाराज ने सभी को शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए कहा कि भागवत कथा केवल एक धार्मिक कथा नहीं, बल्कि आत्मा के जागरण और मानवता के संदेश का माध्यम है, जो सभी प्राणियों में सम्भाव का ज्ञान कराती है तथा भागवत कथा के माध्यम से जीवन को नई दिशा प्राप्त होती है। इस अवसर पर सतीश सैनी, गौरव सैनी, प्रमोद वर्मा, विशाल आहूजा, सुनील धीमान, अमित सेन, विजेन्द्र महेश्वरी, रजनी कालरा, आशीष वर्मा, सोनिया गोस्वामी, दीपा कालरा, अजय अवस्थी, राजश्री मैटकरी, संजय सिंघल, बिपिन पुंडीर, राखी आहूजा, रिंकू सिंघल, अमित आहूजा, अंकूर जैन, विकल जैन, अंशुल जैन, आरती कृष्णा, शिवांश, हरसिद्ध वंश, आहूजा, रतिंदर तिवारी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।











