लक्सर

खानपुर पुलिस व एसटीएफ की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

40 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार की खानपुर थाना पुलिस और एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बालावाली चेक पोस्ट खानपुर से अवैध स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 400 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है, दोनों स्मैक तस्कर आजम पुत्र नूरहसन व अशरफ पुत्र मुनफैद पथरी थाना क्षेत्र के बुड्ढाहेडी गांव के रहने वाले हैं पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया वह बरेली से स्मैक लाकर शहर में युवाओं को सप्लाई करते थे और बरामद स्मैक को भी वह पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव निवासी फिरोज को देने जा रहे थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस टीम में लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल, खानपुर थाना अध्यक्ष मनोहर रावत, एसआई सत्येंद्र नेगी एसटीएफ देहरादून, एसआई बबलू चौहान थाना खानपुर, एएसआई चिरंजीव एसटीएफ देहरादून, हेड कांस्टेबल सुधीर कैशला एसटीएफ देहरादून, हेड कांस्टेबल, नरेंद्र पुरी एसटीएफ देहरादून, कांस्टेबल गम्भीर एसटीएफ देहरादून, कांस्टेबल अमित एसटीएफ देहरादून, सहित कांस्टेबल सत्येंद्र थाना खानपुर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button