लक्सर
लखनऊ की टीम ने मेजर अंसारी को सौपी कप्तानी
लखनऊ से घर पहुचे मेजर अंसारी का परिवार व ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के बसेड़ी गांव निवासी मेजर अंसारी को लखनऊ वोल्व्स टीम की कप्तानी सौपी गई। जिसके बाद से ही उनके परिवार जनो और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लखनऊ से घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने ऑलराउंडर मेजर अंसारी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया, और उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। आपको बता दे कि आगामी 21 दिसंम्बर से 27 दिसंम्बर तक गोरखपुर में आयोजित होने वाली टेनिस बाल सर्किल क्रिकेट लीग के लिए देश भर के टैनिस बाल किक्रेट खिलाड़ियों की नीलामी प्रकिया गोरखपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें उत्तरखंड के 9 खिलाड़ियों को अलग अलग टीमो ने खरीदा उतराखण्ड के संबसे अधिक 5 खिलाड़ी लखनऊ वोल्व्स टीम ने खरीदे इनमें से ऑलराउंडर मेजर अंसारी को लखनऊ वोल्व्स टीम का कप्तान बनाया गया।