लक्सर

सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निरंजनपुर क्षेत्र से कंकर खाता तक 6, किलोमीटर बहुप्रतीक्षित सड़क का शुक्रवार को लक्सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो० शहजाद ने ग्रामीणों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। यह सड़क का निर्माण प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत और लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक मो० शहजाद का शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया, और इस सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि यह सड़क निरंजनपुर और कंकर खाता क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क है, आज इस सड़क का शिलान्यास किया जा रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पुरा किया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से इस दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा और वह इस सड़क का इस्तेमाल कर काफी कम समय में पूरे लक्सर क्षेत्र में पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा की शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार में उन्हें काफी सुगमता हो जाएगी। यह काफी दुर्गम क्षेत्र की सड़क है इसलिए इसका निर्माण कार्य काफी गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा। इस अवसर पर निरंजनपुर प्रधान, प्रधान हसीन मलिक, ठेकेदार तजमीन, साहिल खान, आसिफ मलिक, तजीम, सचिन, प्रमोद, तेजपाल, रति राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button