वाहन चालकों पर पुलिस का कोई असर नहीं, सरेआम सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर पुलिस को दे रहे चुनौती
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जहां चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है जिसमें उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में यात्रा को सुविधाजनक बनाने हेतु लगातार पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है वहीं विशेष रूप से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने हेतु पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिससे चारधाम यात्रा के दौरान कहीं भी यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो। निर्देशों का पालन करते हुए जहां हरिद्वार यातायात पुलिस सड़कों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पसीने बहा रही है तो वहीं देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिससे रायवाला थाना पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर यहां पर वाहन चालकों पर पुलिस का कोई असर नहीं देखा जा रहा। आपको बता दें कि देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में होटल आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। वहीं भारी संख्या में आने वाले यात्रियों के वाहनों की लम्बी कतारें देखने को मिलती हैं। हरिपुर कलां में स्थित आश्रमों होटलों के बाहर दिन भर भारी वाहनों को सड़कों पर ही पार्क किया जा रहा है। जिससे यहां की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जबकि कई बार पुलिस के उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया गया उसके बावजूद यहां की स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा। वहीं भारी वाहनों को सड़कों पर खड़ा देखते हुए ऑटो रिक्शा चालकों ने भी आश्रम के बाहर सड़क पर ही ऑटो स्टैंड बना दिया है। जिससे शाम ढलते ही यहां से पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है। वहीं स्कूल आने वाले बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि जहां पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु लगातार कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं तो हरिपुर कलां में पुलिस निर्देशों का पालन कब करेगी। देहरादून जिला पुलिस के उच्च अधिकारीयों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे आश्रम संचालकों को हिदायत देते हुए सड़कों पर खड़े वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्किंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया जाए। जिससे चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके। अब देखना यह होगा कि आखिर देहरादून पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा हरिपुर कलां में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में क्या कार्यवाही की जाएगी।