हरिद्वार

Video: एसएसपी ने किया खुलासा, एटीएम को लूटने पहुंचे हरियाणा के दो बदमाश गिरफ्तार

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कनखल थाना में एसएसपी हरिद्वार ने खुलासा करते हुए बताया कि एटीएम को लूटने के इरादे से हरियाणा के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि कल मध्य रात्रि लगभग 02.35 बजे कनखल पुलिस गश्त करती हुये देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी, तभी पीएनबी एटीएम के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया व एटीएम के बाहर एक i-20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी मिली। उन्होंने बताया कि एटीएम का शटर बाहर से बन्द होने के बाद भी अन्दर से आवाज आने पर पुलिस टीम ने पास जाकर सुना तो अन्दर से खटपट की आवाज सुनायी दी। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया तो अन्दर दो व्यक्ति मौजूद थे। आधा एटीएम गैस कटर से काटा गया था तथा एटीएम मे धुआं फैला हुआ था।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनो बदमाशो कार्तिक राणा पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा उम्र 25 वर्ष ओर धीरज पुत्र जयपाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया, ओर एक फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ मे बताया कि आरोपी नशे के आदी है और एटीएम लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे। एटीएम काटने का यू ट्यूब से तरीका सीख इन्होंने दो-तीन दिन पहले से रैकी की और आज योजना को अन्जाम देने आये थे लेकिन गश्त में मुस्तैद जवानों ने इनका प्लान फेल कर दिया। एसएसपी ने बताया कि एटीएम में 25 लाख के करीब धन राशि थी। पुलिस टीम में कनखल थानाध्यक्ष चन्द्र मोहन सिंह, व०उ०नि रमेश कुमार सैनी, अ०उ०नि ललित मोहन अधिकारी, हे०का रविन्द्र तोमर, हे०का राकेश राणा, का० विशन सिहं चौहान और का० जितेन्द्र राणा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button