व्हाट्सएप पर पल भर में मिल जाती है लड़कियां, होटल का रुम हो जाता है बुक: चर्चा
व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान भेजा जाता है कोड, धर्मनगरी में फलफूल रहा ये धंधा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान/चिराग कुमार) हरिद्वार। आजकल का जमाना सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी चीज को बहुत ही आसानी से पाया तो जाता है पर उतना खतरा भी बना रहता है, तो वहीं शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है, कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अब जिस्म फरोशी का भी धंधा तेजी से दौड़ रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं व्हाट्सएप पर जहां एक मैसेज करते ही लड़कियों की फोटो आनी शुरू हो जाती है और पसंद करते ही पल भर में होटल का कमरा भी बुक हो जाता है, व्हाट्सएप के प्लेट फार्म पर दलालों ने अपनी ऐसी पकड़ बना रखी है कि एक मैसेज करते ही बड़ी तादाद में लड़कियों की फोटो भेज दी जाती है, साथ ही दलालों ने होटलों पर भी अपना कब्जा कर रखा है जिसमें आधी रकम होटल संचालक को भी दी जाती है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हरिद्वार धर्म नगरी में जिस्म फरोशी का धंधा दिन दुगनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है, शहर में चर्चा है कि व्हाट्सएप के माध्यम पर कुछ कोड रखे गए हैं लड़कों द्वारा उस कोड का इस्तेमाल किया जाता है उसके बाद लड़कियों की फोटो धड़ल्ले से जारी कर दी जाती है, गौरतलब है कि पूर्व में हरिद्वार जनपद पुलिस द्वारा सेक्स रैकेट से लेकर अवैध कसीनो पर कार्यवाही करते हुए कई लड़कियां व पुरुषों को पकड़ा गया था, जिसके चलते होटल संचालकों में हड़कंप तो मचा था पर यह धंधा अभी जोरों से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के माध्यम से धर्मनगरी में पनप रहा है, सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह सुनने को मिलती है कि जितना अच्छा होटल होगा उतनी अच्छी सेवा दलालों द्वारा दी जाती है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि क्या व्हाट्सएप के माध्यम से चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे को पुलिस प्रशासन रोक पाता है साथ ही साथ सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त बड़ी मछलियां को पकड़ने में सफलता हासिल करती है या नहीं, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।