कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, विवादित बयान पर ही तय हो गई थी विदाई
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार( ऋषिकेश। उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के साथ ही उन अटकलों को भी विराम लग गया जिसमें यह कहा जा रहा था कि उनकी विदाई का समय अब नजदीक है। दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से की गई एक विवादित टिप्पणी के बाद से ही उनके खिलाफ सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष में एक माहौल बन गया था। पहाड़ के लोगों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद से ही उनकी विदाई को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। आज अपने इस्तीफे के तुरन्त बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता बुलाई और कहा कि जिस प्रकार से उनके खिलाफ वातावरण बनाया गया उन्हें यह साबित करना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के लिए उन्होंने क्या योगदान दिया। राज्य आंदोलन में लाठियां खाईं। ऐसे व्यक्ति को टारगेट बनाया जा रहा है। आहत हूं, ऐसे में मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है। इसके बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।