मौत को दावत देता फॉर लाइन पर लगा स्ट्रीट लाइट का खंबा, संबंधित विभाग कुंभकरन की नींद में मस्त
राजेश कुमार/कपिल नेगी देहरादून संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार/ कपिल नेगी) देहरादून। जहां लोगों के लिए फॉर लाइन की सुविधा दे रखी है, साथ ही जाम से निजात मिल सके और समय रहते अपने-अपने सब कार्यालय पहुंच सके। वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून क्षेत्र के कुआंवाला में एक स्ट्रीक लाइट का खंबा मौत को दावत दे रहा है।