जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की निकाली गई रैली
35वें सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत यातायात व सीपीयू यूनिट ने चलाया जागरूकता अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक 35वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार यातायात पुलिस हरिद्वार और सीपीयू हरिद्वार द्वारा शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के पर्यावरणीय लाभों और डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया। यह रैली चंडी चौक से प्रारंभ होकर बाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति चौक, रेलवे स्टेशन, देवपुरा चौक, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक होते हुए पुनः चंडी चौक पर समाप्त हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। वहीं जागरूकता अभियान में पुलिस टीम उप०निरी यातायात अरविंद राणा, उप०निरी यातायात मोहित, उप०निरी नीरज मेहरा (सीपीयू), अपर०उप०निरी मुकेश कुमार, अपर०उप०निरी रामवीर सिंह, अपर०उप०निरी नवनीत त्यागी, अपर०उप०निरी अमरवीर सिंह, अपर०उप०निरी वीरेंद्र पांडेय, ट्रैफिक वॉलंटियर राजकुमार बाधवा सहित कई लोग शामिल रहें।