उत्तराखंड

आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चंबा क्षेत्र के होटल रिजॉर्ट्स एवं कैंप संचालकों के साथ की गई बैठक

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) टिहरी। आज थाना चंबा परिसर में आगामी क्रिसमस दिवस एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चंबा स्थित होटल, रिजॉर्ट्स, एवं कैंप संचालकों के साथ जे०आर जोशी अपर पुलिस अधीक्षक, चंबा थानाध्यक्ष एल०एस बुटोला जनपद टिहरी गढ़वाल की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपरोक्त संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी रिजॉर्ट्स में सीसीटीवी कैमरे सही हालत में हो, सभी गेस्ट की प्रॉपर पहचान पत्र लिया हो, एवं 31 दिसंबर को साउंड सिस्टम की ध्वनि मा० न्यायालय के आदेशों के अनुरूप हो एवं सभी गेस्ट के वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ी हो आदि निर्देश भी दिए गए है। चंबा काणाताल होटल रिजॉर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण रमोला सचिव दीपक नेगी, संजय शर्मा, विपिन ममगाई, मनीष डबराल, बीरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button