हरिद्वार

चर्चा: नामी बैंकों से 10 की गड्डी लेना हुआ टेडी खीर, ग्राहक हो रहे परेशान

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। देश के नामी सरकारी बैंकों से 10 की गड्डी लेना टेडी खीर साबित हो रहा है। जिसके चलते खाता स्वामी परेशान हो रहे है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि दो अक्टूबर से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके चलते ग्राहक बैंकों में 10 ओर 20 के नए नोट के लिए परेशान हो रहे है।

शहर में चर्चा है कि ग्राहकों को नए नोट ना देने पड़े इसके लिए बैंक स्टाफ विभिन्न विभिन्न तरह के बहाने बनाकर नए नोट देने से इनकार कर देते हैं। एक ग्राहक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 10 के नोट की करंसी लेने की एवज में कुछ ज्यादा रुपए देने पर बड़ी ही आसानी से नए नोट की गड्डी मिल जाती है।

शहर में चर्चा है कि हरिद्वार क्षेत्र में बीएचईएल स्थित नामी एक बैंक में संविदा पर लगे कुछ लड़के 10 के नए नोटो की करंसी लेकर लोगों को ज्यादा पैसे लेकर दे रहें है। वहीं शहर में चर्चा है कि बैंक स्टाफ द्वारा ग्राहक को 100, 500, 200, 50 और 20 की गड्डी बड़ी आसानी से दे देता है बाद में जब 10 की गड्डी मांगी जाती है तो उनका जवाब कुछ और ही सामने आता है। बहरहाल आजकल प्रायः देखने में आ रहा है कि बैंक में नये नोट की करंसी लेना अब टेड़ी खीर साबित हो रही है, जिससे कहीं न कहीं ग्राहकों में असंतोष की स्थिति बन चुकी है।

Related Articles

Back to top button