लक्सर

अध्यक्ष डॉ. मौहम्मद नसीम के सच्चे सारथी बनें हाजी मौहम्मद सलीम

कदम कदम पर बनें रहें ढाल और लिखी सफलता की नई इबारत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। नगर पंचायत लंढौरा से अध्यक्ष मौहम्मद नसीम निर्वाचित हुए और उनकी जीत में हर उस शख्स का योगदान रहा है। जिन्होंने उन्हें वोट दिए या फिर चुनाव में दिन-रात मेहनत कर डॉक्टर मौहम्मद नसीम के सर अध्यक्ष पद का सेहरा बांधा हैं। इससे पहले अध्यक्ष डॉ. मौहम्मद नसीम ने सभासद के रूप में भी जनता के बीच अपनी सेवा दी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने जनहित में अनेकों कार्य किए और जनता के बीच में रहकर उनके दुख दर्द को भी समझा हैं। और डॉ. मौहम्मद नसीम की सामाजिक कार्यों में लग्नशीलता, जनता के हितों व कर्मठता भरी सेवाएं और दृढ़ निर्णयों के फलस्वरुप नगर पंचायत लंढौरा की जनता ने उन्हें सभासद से अध्यक्ष के रूप में चुनकर एक बार फिर विश्वसनीयता जताई है। नगर पंचायत लंढौरा निवासियों ने फैसला लेकर एक ऐसे शख्स के हाथों में नगर क्षेत्र की डोर सौंपी है, जो सरल स्वभाव, मिलनसार, सादगी और कर्मठता के धनी व्यक्ति हैं। जिनपर जनता ने बड़ी संख्या में अपना बहुमूल्य वोट देकर विश्वास किया और नगर पंचायत लंढौरा को विकास के रूप में नया आकार देने का सपना संजोया है। लेकिन कभी सोचा है कि कामयाब व्यक्ति के पीछे एक साथी की जरूरत होती है। जो कदम कदम पर आपका आत्मविश्वास मजबूत करने की प्रेरणा देता है। जो सारथी बनकर आपको बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य करता है। सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है और आपकी मानसिक शक्ति, विशिष्ट कार्य या लक्ष्य को पूरा करने की क्षमता में विश्वास बढ़ता है। जिसके बिना ऊंचाइयों को छूना नामुश्किल होता है। इन्हीं वाक्यों में कहीं ना कहीं नगर पंचायत लंढौरा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर मौहम्मद नसीम के चमकते सितारों के सारथी का नाम भी छुपा है। जो सच्चे दोस्त की तरह उनकी मुसीबतों में ढाल बनकर सामने खड़े रहते है। वह शख्स है हाजी मौहम्मद सलीम। अध्यक्ष डॉक्टर मौहम्मद नसीम और हाजी मौहम्मद सलीम की वर्षों पुरानी अटूट दोस्ती है और एक दूसरे पर अटूट विश्वास ने मुश्किलों को जमीनें दोज भी किया है। और दोनों ही शख़्सियतों ने हर बुलंदी को फतेह करने का जज्बा पैदा किया और दोनों की आपसी सूझबूझ व मिलेजुले दृष्टिकोण ने हर क़दम पर सफलता की एक नई इबारत लिखी है। कहा जाता है जहां सच्चा सारथी हो, उनकी हर लक्ष्य पर जीत निश्चित होती है जिसका जीता जागता उदाहरण डॉक्टर मौहम्मद नसीम और हाजी मौहम्मद सलीम है। और अब दोनों की चहुंमखी विकास कृतसंकल्पित सोच भरी योजना से नगर पंचायत लंढौरा वासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि जैसी बुनियादी ज़रूरत को प्राथमिकता देकर क्षेत्र में अधूरे कार्यो को पूरा कर जनता की भावनाओं और विश्वास पर खरा उतरकर पूर्ण रूप से सम्मान करेंगे।

Related Articles

Back to top button