भारतीय जागरूकता समिति विमेंस विंग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, समाज हमेशा से रक्तवीरो के प्रति कृतज्ञ रहा है और रहेगा: शिवानी गौर
रजत चौहान प्रधान सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति कि विमेंस विंग द्वारा जीवन रक्षक ब्लड सेंटर हरिद्वार द्वारा महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह एवं सी०ओ लक्सर बी०एस चौहान द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में समाज के कई रक्तवीरो ने अपनी जिमेदारी समझते हुए समाज के उत्थान के लिये खुले मन से प्रतिभाग किया एवं रक्तदान किया और समाज को प्रेरित किया। जीवन रक्षक ब्लड सेंटर हरिद्वार के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर कि पूर्ण जिम्मेदारी भारतीय जागरूकता समिति कि वीमेंस विंग कि कर्मठ कार्यक्रम अध्यक्ष शिवानी गौर ने कहा समाज हमेशा से रक्तवीरो के प्रति कृतज्ञ रहा है और रहेगा, परन्तु महिलाओं की रक्तदान में भागीदारी न के बराबर है। विमेन्स विंग का मुख्य उद्देश्य आज के रक्तदान शिविर के माध्यम से महिलाओं को जागरूक एवं प्रेरित करना भी है, रक्त एक बहुमूल्य चीज है उसको समाज के जिम्मेदार व्यक्ति ही जरूरतमंद के लिये उपलब्ध करा सकते है। मुख्य अतिथि जयपाल सिंह ने कहा समिति का ये प्रयास काफी सरहनीय है समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी, शिवानी गौर एवं साथियों का ये प्रयास काफी सरहनीय है समाज में ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिये और समाज को समय-समय पर प्रेरित करते रहना चाहिये। समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम एवं आशु चौधरी ने कहा कि समिति के विमेसं विंग द्वारा ये प्रयास समाज व महिलाओं को नयी दिशा देगा और महिलाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा और समाज आगे बढकर देश कि उन्नति के लिये योगदान करे। समिति के अध्यक्ष एवं हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा कि समिति हमेशा समाज को प्रेरित करने के लिये प्रयासरत रहती है समाज के हर वर्ग को कानून कि जानकारी देना समिति का प्रथम कर्तव्य है समाज को देश कि उन्नति के लिये जागरूक रहना आवश्यक है, समिति कि विमेंस विंग के इस प्रयास का समिति का हर सदस्य स्वागत करता है और सलाम करता है, समिति की कार्यक्रम अध्यक्ष शिवानी गौर एवं जीवन रक्षक ब्लड सेंटर हरिद्वार इस शिविर के सफल आयोजन के लिए लिये बधाई के पात्र हैं। समिति उनकी मार्गदर्शन से समिति नए आयाम कि ओर अग्रसित होगी। कार्यक्रम में पूर्व मेयर मनोज गर्ग की गरिमामय उपस्थिति रही। रक्तदान शिविर में डॉ अनु शर्मा, संदीप राठी, डॉ लखबीर एवं डी० विनायक गौर, श्रीमती आशा शर्मा, विनीत बांगा, मधुर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। और रक्त वीरो में लव शर्मा, रामप्रताप मणि विवेक, नेहा मलिक, दीपांकर भारद्वाज, संदीप प्रधान, पुनीत कुमार, रेनू बिष्ट, दीपंकर, ऊमा तनेजा, एकता अरोड़ा, राशी चौहान, प्रियंका, अनुराग गौड़, विशेष कश्यप, विपुल चौधरी, मोहित वर्मा, संदीप गोयल, सुनील सैनी, नेहा मलिक, संदीप खन्ना, दीपक भारद्वाज, अमित शर्मा, गौरव पराशर, विशाल नन्कानी, राहुल गुप्ता, विनीत चौहान, विनीता गौनियल, कुनाल गोनियल, संगीता सचदेवा, अनिल शर्मा, पूजा शर्मा, कनिका शर्मा, अर्पिता आदि उपस्ति थे। जिन्होंने बढ़ चढ़ कर रक्त दान किया समाज इनके इस प्रयास को नमन करता है।